नई दिल्ली/नागपुर। महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर का मंगलवार तड़के दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रपुर से सांसद धानोरकर का नागपुर के एक अस्पताल में गुर्दे की पथरी का इलाज चल रहा था। समस्या बढ़ने के कारण, उन्हें रविवार को इलाज के लिए नयी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे उनका निधन हो गया।
प्रवक्ता ने बताया कि आज अपराह्न दो बजे धानोरकर का पार्थिव शरीर उनके घर वरोरा लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे वरोरा के वाणी बाईपास श्मशान घाट में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में विधायक पत्नी प्रतिभा और दो पुत्र हैं।
गौरतलब है कि धानोरकर का जन्म चार जून 1975 को यवतमाल जिले में हुआ था। वह महाराष्ट्र से एकमात्र कांग्रेस सांसद थे। उन्होंने चंद्रपुर जिले में बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 2014 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता।