अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार अयोध्या में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए भवन बनाएगी।
ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए भी अयोध्या में महाराष्ट्र सरकार भवन बनवाएगी। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होेंने राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपए देने का एलान भी किया।
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं नम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि यह धन सरकार की ओर से नहीं है। यह हमारे ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपए की राशि मैं मंदिर निर्माण के लिए घोषित करता हूं। जिस ट्रस्ट का निर्माण हुआ है उसका बैंक खाता भी खुल गया है। हमें वह दिन याद आता है जब मेरे पिता बाला साहब ने मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ साल में यह मेरी तीसरी यात्रा है। जब मैं 2018-2019 में आया था तब छत्रपति शिवाजी की भूमि की मिट्टी लेकर आया था। राम मंदिर के लिए कानून तो नहीं बना लेकिन उच्चतम न्यायालय ने मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला किया।
ठाकरे ने कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। आज मेरे साथ मेरे ‘भगवा’ परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं। मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग और बीजेपी अलग है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं भगवान श्रीराम के जन्मभूमि पर आता हूं तो रामजी की कृपा से कुछ न कुछ कामयाबी लेकर यहां से जाता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि सरयू जी की आरती करूं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते नहीं कर पा रहा हूं। जनता से आह्वान किया है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें। ठाकरे ने कहा कि मैंने सपने में नहीं सोचा था, मैं मुख्यमंत्री बन गया। रामलला मेरा छोटा सा यह दान स्वीकार करें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में शिव सैनिकों के लिए एक महाराष्ट्र हाउस बनाए जाने की बात कही है। योगी यदि अयोध्या में जमीन दे दें तो शिवसैनिकों के लिए एक महाराष्ट्र हाउस हम बनवा देंगे।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने यहां श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन भी किया। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और पुत्र मंत्री आदित्य ठाकरे समेत महाराष्ट्र के विधायक और मंत्रियों ने भी रामलला का दर्शन-पूजन किया।