कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के सचिव और पार्षद तौफीक मुलानी ने ‘मैं हूं चौकीदार’ गाने का कड़ा विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग के पास चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मंगलवार को दर्ज कराई।
मुलानी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने मोदी पर यह गाना बनाया गया है तथा प्रधानमंत्री को सेना के एक टैंक में बैठा हुआ दिखाया गया है और पार्टी इसका उपयोग चुनाव प्रचार के लिए कर रही है।
उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग के पास मोदी के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी गई है। आयोग ने 9 मार्च को जारी परिपत्र में सेना या सरकार के किसी भी संस्थान के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि भाजपा ने इस गाने में मोदी को सेना के टैंक पर बैठा दिखाया है। मुलानी ने दावा किया कि मोदी के खिलाफ देश में अचार संहिता के उल्लंघन की यह पहली शिकायत है।