कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के कोंडाली गांव के पास तिलारी घाट सेक्शन में रविवार की शाम एक कार के गहरी घाटी में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक वैगन आर कार में सवार ये पांचाें लोग कर्नाटक के बेलगाम के निवासी थे और पिकनिक मना कर वापस लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।
कोंडाली गांव के पास तिलारी घाट में ‘सूर्यास्त प्वायंट’ के पास कार चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन घना कोहरा होने और कोई रेलिंग नहीं होने के कारण कार सीधी गहरी घाटी मेंं जा गिरी।
इस हादसे में पांचों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहन लक्ष्मण रेडेकर (40), किसन मुकुंद गावड़े (19), येलप्पा एन पाटिल (45), नागेंद्र सिदराबाबू गावड़े (28) और कार चालक पंकज उर्फ जोतिर्लिंग संपत तिलेकर (39) के रूप में की गई है।
चांदगड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।