मुंबई। शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से 48 घंटे का और समय मांगा था जिससे उन्होंने इंकार कर दिया।
ठाकरे ने शिव सेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में संवाददाताओं से कहा कि हमारी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत अभी जारी है। हमें सिर्फ राज्यपाल की ओर से कल शाम साढ़े सात बजे संदेश मिला कि क्या शिव सेना सरकार बनाने की इच्छुक है और इसके लिए उन्होंने हमें आज शाम साढ़े सात बजे तक का समय दिया था जो पर्याप्त नहीं था।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है लेकिन अभी भी हमारी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चर्चा जारी है। चर्चा है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार कांग्रेस से समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संपर्क में हैं। लेकिन कांग्रेस ने अभीतक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
इससे पहले शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र और विधायक आदित्य ठाकरे तथा शिव सेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की और राष्ट्रवादी कांग्रेस तथा कांग्रेस और कुद निर्दलीय विधायकों का समर्थन के पत्र पेश किए।
सूत्रों के अनुसार आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को 161 विधायकों के समर्थन का पत्र पेश किया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल होगी या नहीं। राज्यपाल को 161 विधायकों के समर्थन की बात अभी तक किसी राजनीतिक पार्टी ने पुष्टि नहीं की है।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राकांपा से करेंगे बात : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से बात की और कहा कि आगे की रणनीति को लेकर राकांपा से विचार विमर्श किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सोमवार सुबह कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति की सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि कार्य समिति में बैठक के बाद पार्टी की महाराष्ट्र इकाई से विचार विमर्श किया गया। बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने पवार से बातचीत की।
वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सरकार के गठन को लेकर वहां के राजनीतिक हालात पर पार्टी लगातार नजर रखे है और अब आगे की रणनीति को लेकर राकांपा से विचार विमर्श किया जाएगा।
खबरों में कहा जा रहा है कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के बीच आज फोन पर बातचीत हुई है। सुबह शिव सेना नेता अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि दोनों दलों के बीच पैदा हुई स्थिति को देखते हुए उनका सरकार में बने रहना उचित नहीं है।
राज्यपाल से पत्र मिलने के बाद ही कांग्रेस से बातचीत : मलिक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल से पत्र मिलने के बाद ही हम कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करेंगे और एक स्थायी सरकार बनाने पर विचार करेंगे।
मलिक ने कहा कि राज्यपाल के निमंत्रण पर पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल अजीत पवार के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गया। राज्यपाल से पत्र मिलने के बाद हम कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करेंगे और एक स्थायी सरकार बनाने पर विचार करेंगे। मलिक सोमवार रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 18 दिन बाद भी अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है।
जनता ने भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना को पूर्ण बहुमत दिया था लेकिन मुख्यमंत्री पद की खींचतान में भाजपा सरकार बनाने से इनकार करने करने के बाद राज्यपाल महोदय ने शिव सेना को सरकार बनाने के लिए बहुमत की संख्या विधायकों के नाम और हस्ताक्षर के साथ 24 घंटे का समय दिया था जो आज शाम साढ़े सात बजे समाप्त हो गया।
उन्होंने कहा कि बहुमत की संख्या के विधायकों का हस्ताक्षर लेना इतने कम समय में संभव नहीं था जिसके कारण शिव सेना भी सरकार बनाने में विफल रही। उन्होंने कहा कि हमें पता था कि राज्यपाल महोदय राकांपा को राज्य की तीसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी हाेने के नाते सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे।