मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर, उस्मानाबाद का धराशिव तथा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बदलकर डीबी पाटिल करने के फैसले पर रोक लगा दी है। इन तीनों शहरों को नाम बदलने का फैसला राज्य की उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली महा विकास अघाड़ी की पूर्ववर्ती सरकार ने लिए था।
सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल द्वारा नई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए पत्र जारी करने के बाद ऐसा रणनीतिक और लोकप्रिय निर्णय नहीं लिया जा सकता है, इसलिए नाम परिवर्तन को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी यह मुद्दा उठाया था।
उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने की घोषणा के बाद सभी नागरिक समाजों के नेतृत्व में औरंगाबाद नामंतर विरोधी कृति समिति, वामपंथी दलों सहित विपक्षी दलों ने इस कदम का कड़ा विरोध किया और निर्णय के विरोध में औरंगाबाद में एक मौन मार्च भी निकाला था।