मुंबई। शिव सेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने बुधवार को ट्वीट कर महाराष्ट्र विधान सभा भंग करने का संकेत दिया।
उद्धव ठाकरे अपराह्न एक बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है और इस मंत्रिमंडल की बैठक में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिव सेना के लगभग 35 विधायकों ने विद्रोह कर दिया है जिसके कारण उद्धव सरकार के सामने सरकार को बचाने का खतरा मंडरा रहा है।
शिव सेना की आज शाम पांच बजे होगी बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा में आज शाम पांच बजे शिव सेना के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई है।
इस बीच कांग्रेस खेमें में भी हलचल तेज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पार्टी विधायक दल के नेता बालासाहब थोराट से मिलने के लिए मुंबई आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं। कमलनाथ उद्धव ठाकरे से 12 बजे मुलाकात करेंगे। कमलनाथ को मुंबई का पार्टी पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है। ठाकरे आज अपराह्न अपने मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है। इस बीच निर्दलीय विधायक गीता जैन ने शिव सेना से समर्थन वापस ले लिया है और वह देवेन्द्र फडनवीस से मिलने के लिए पहुंच गई हैं।