मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच बड़ा टर्न आ गया है। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पवार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फडणवीस ने मंगलवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर वह उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे। उन्होंने यह भी कहा तीन पार्टियों वाली सरकार का भविष्य अच्छा नहीं है। फडणवीस ने कहा कि शिव सेना और कांग्रेस अलग विचारधारा की पार्टियां हैं।
पवार के इस्तीफे के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अजित हमारे साथ हैं। अजित पवार से अच्छा संवाद चल रहा है। उन्होंने कहा एक बार फिर कहा कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वह पूरे 5 साल रहेंगे।