अजमेर। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर लागू करके देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है।
मलिक ने सोमवार को अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो राज्य नागरिक संशोधन कानून लागू नहीं करने की बात कर रहे हैं वे भावनाओं में बहकर बोल रहे हैं। नागरिक संशोधन बिल राज्यों के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
उन्होंने कहा कि सीएए के जरिए देश में भय का माहौल पैदा किया गया है और जहां तक कानून का विरोध करने वाली राज्य सरकारों की बात है वे सिर्फ प्रस्ताव पास करके पार्टी की गाइडलाइन के तहत नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वहां किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। मलिक के साथ कांग्रेस विधायक अमीन पटेल, महाराष्ट्र एनसीपी के सचिव सैयद शौकत अली ने भी दरगाह में हाजिरी लगाकर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश करके मुल्क एवं महाराष्ट्र में अमन चैन की दुआ की।
दरगाह नाजिम शकील अहमद ने दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया। इसके बाद उन्होंने अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण किया और बाद में कहा कि महाराष्ट्र में भी भरने वाले उर्स के दौरान अजमेर शरीफ की तर्ज पर व्यवस्थाएं कर जायरीनों को सुविधाएं दी जाएंगी।
इससे पहले अजमेर पहुंचने पर नवाब मलिक का पूर्व विधायक कय्यूम खान, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव शिवकुमार बंसल तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय पुरोहित ने अगवानी कर स्वागत किया।