Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट : राकांपा की आपातकालीन बैठक - Sabguru News
होम Headlines महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट : राकांपा की आपातकालीन बैठक

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट : राकांपा की आपातकालीन बैठक

0
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट : राकांपा की आपातकालीन बैठक

पुणे। शिवसेना के कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद गुजरात के सूरत पहुंचने की खबरों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में अपनी पार्टी के नेताओं की आपात बैठक बुलाई है।

पवार ने मंगलवार को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कहा कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र सरकार को गिराने की यह तीसरी कोशिश है।

उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन का एक उम्मीदवार विधान परिषद का चुनाव हारा है। इस तरह के चुनाव में पहले भी क्रास वोटिंग हुई है, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राकांपा में कोई बगावत नहीं है।

उन्होंने संवाददाताओं के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि शिव सेना का यह आंतरिक मामला है। पवार ने कहा कि वह आज रात मुंबई जाएंगे। उनसे जब पूछा गया कि यदि महाराष्ट्र सरकार गिरती है तो आप की पार्टी भाजपा के साथ जाएगी क्या? उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है, महा विकास अघाड़ी सरकार चलती रहेगी।

शिव सेना के एक नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता एकनाथ शिंदे को हमेशा उपेक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि शिंदे नई पार्टी बना सकते हैं या फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सरकारी आवास वर्षा में 12 बजे पार्टी विधायकों की आपातकालीन बैठक बुलाई थी जिसमें कुल 14 विधायक शामिल हुए। शिव सेना के विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ पार्टी के 32 विधायक गुजरात के सूरत में हैं। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा राजनीति के लिए सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है।

महाराष्ट्र : संकट में उद्धव ठाकरे सरकार, 11 मंत्री ‘लापता’