Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र संकट : शिव सेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया - Sabguru News
होम Headlines महाराष्ट्र संकट : शिव सेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया

महाराष्ट्र संकट : शिव सेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया

0
महाराष्ट्र संकट : शिव सेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया

मुंबई। महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिव सेना ने आज शाम पांच बजे विधायकों की बैठक बुलाई है और सभी विधायकों को शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है।

इस बीच कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के लिए अपना समर्थन जारी रखेगी। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि उनके साथ शिव सेना के 46 विधायक हैं और 6-7 निर्दलीय विधायक भी साथ में हैं।

शिंदे ने कहा कि हम स्वर्गीय बाल ठाकरे के सच्चे शिव सैनिक हैं और हम हिंदुत्व की उनकी अवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे। हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और न ही छोड़ेंगे।

शिवसेना के अधिकांश विधायक पहुंच से बाहर : रिपोर्ट

शिवसेना के 55 विधायकों में से कम से कम 48 पहुंच के बाहर हैं।शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अपने ‘वफादार’ 40 विधायकों के साथ बुधवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य असम के गुवाहाटी पहुंचे हुए हैं।

सुबह लगभग 11.30 बजे, शिवसेना सांसद संजय राउत ने मराठी में ट्वीट किया जिसका मोटे तौर पर अनुवाद है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक विकास की यात्रा विधानसभा को बर्खास्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के संकट के बीच तेजी से बदलते परिदृश्य में दिन में एक और बड़ा विकास हुआ, क्योंकि एमवीए सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से अपने ‘मंत्री प्रोफाइल’ को हटा दिया। इसके बाद भविष्य की राजनीति की अटकलें लगाई जा रही हैं।

सुबह साढ़े छह बजे गुवाहाटी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद श्री शिंदे ने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि उनके पास शिवसेना के 40 और छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन है और वह बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और न ही छोड़ेंगे।

शिंदे ब्रिगेड का स्वागत भाजपा नेता सुशांत बोरगोहेन और पल्लब लोचन दास ने किया। गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायक अपनी अगली कार्रवाई को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि शिंदे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सरकार बनाने के लिए अपनी ताकत दिखाने के वास्ते एक बैठक बुलाने को लेकर पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि विधायक असम के होटल में तीन दिनों तक रुक सकते हैं। पर एक बार शिंदे के पास सरकार बदलने के लिए पर्याप्त संख्या होने के बाद परिदृश्य बदल भी सकता है।

ऐसी खबरें थीं कि शिंदे शाम तक गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलने के लिए एक विशेष उड़ान ले सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को कोश्यारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पिल्लई को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पिल्लई ने पहले ही शिंदे को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए अपनी सहमति दे दी है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विद्रोही नेता सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिखा सकते हैं।

महाराष्ट्र संकट : राज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे बागी विधायक

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ पहुंचे असम