परभनी। महाराष्ट्र के परभनी जिले के जयाक्वाडी इलाके से शिवसेना पार्षद अमरदीप रोडे की रविवार को दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।
रोडे की हत्या के बाद किरन दाके और रवि गायकवाड नामक दो लोगों ने यहां स्थित न्यू मोंधा थाना में संपर्क किया तथा अपराध को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह इलाके में जल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों ने खासा हंगामा किया। मामला बिगड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद से संपर्क किया तथा उनसे घटनास्थल का दौरा कर समस्या के समाधान का अनुरोध किया।
जब रोडे मौके पर पहुंचे तो उनके साथ दाके और गायकवाड ने हाथापाई शुरु कर दी। इस पर रोडे ने कुल्हाड़ी लेकर दोनों पर हमला कर दिया। अपने बचाव में दोनों आरोपियों ने रोडे को ढ़केल दिया और जब वह नीचे गिर गए जो एक बड़ा पत्थर उनके सिर पर मार दिया। बुरी तरह घायल रोडे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए अस्पताल के आस-पास व्यापक सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं।
अपुष्ट खबरों के मुताबिक धन संबंधी विवाद के कारण उन दोनों ने मिलकर रोडे की हत्या की। इस तरह के कयासाें की हालांकि पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अनहोनी की आशंका व्याप्त है। इसी कारण स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं।