मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन से टूटने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलाकर सरकार बनने जा रही है। ऐसे में ठाकरे के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर है। पूरे महाराष्ट्र में हॉर्डिंग लगा दिए गए है और शपथ ग्रहण स्थान को सजा दिया गया है।
वहीं ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं का जमावड़ा लगने वाला हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, अरविन्द केजरीवाल, मनमोहन सिंह, ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेताओं को न्योता दिया गया है। लेकिन अभी तक ये नहीं कहा जा सकता कि कौन ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ठाकरे के शपथ ग्रहण की तैयारियों के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। शिवाजी पार्क (शपथ ग्रहण स्थान) से लेकर पूरी मुंबई में पुलिस बल तैनात किया गया है।