नागपुर। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में वांछित अपराधी ने पुलिस पर हमला करके एक की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया।
सूत्रों के अनुसार 50 वर्षीय सिपाही राजेन्द्र कुलमेठे यवतमाल जिला के मरेगांव पुलिस स्टेशन में तैनात थे। आरोपी ने उनकी हत्या कर दी और साथ ही सिपाही मधुकर मुके 52 वर्ष और 27 वर्षीय सिपाही प्रमोद कुपरे को घायल कर दिया। मारपीट के मामले में वांछित अपराधी को तीनों सिपाही गिरफ्तार करने गए थे।
आरोपी अनिल मेश्राम ने पीडितों पर बीती रात को डंडे से हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। मेश्राम के खिलाफ स्थानीय अदालत ने पिछले वर्ष एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था।
हमले के बाद तीनों सिपाहियों को मरेगाव के ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां कुलमुठे को मृत घोषित कर दिया गया। घायल सिपाहियों को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया। इसी माह की शुरुआत में शराब ले जा रही वाहन के चालक ने जांच के दौरान (नाकाबंदी) नागभिड पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक छत्रपति चिडे पर चढ़ा दी थी।