अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में गत दिनों पन्ना जड़ित बेशकीमती गले के हार की चोरी होने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र की एक महिला को गिरफ्तार किया है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि नौ मई को सैयद मोहम्मद नातिक ने दरगाह थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जियारत करने आई उनकी मेहमान नसरीन कुरैशी नई दिल्ली के हैंडबैग से आस्ताने में जियारत के दौरान बीस लाख रुपए की कीमत के आभूषण चोरी हो गए।
प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और सीसीटीवी कैमरे के जरिए कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को परबतपुरा बाईपास पर बस से रवाना होते हुए पाया। अनुसंधान में सामने आया कि महिलाओं ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए। जांच में पाया गया कि ये महिलाएं महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली है।
पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र में घाड़घेनगर थाना क्षेत्र के अमरावती की समीना परमीन (33) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है।