सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के पास कुब्रेश्वर धाम में आज से प्रारम्भ हुए रुद्राक्ष महोत्सव में महाराष्ट्र से आई एक बुजुर्ग महिला का भीड़ भरी लाईन में खडे रहते समय चक्कर आया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीहोर से सात किलोमीटर दूर भोपाल इंदौर हाईवे पर आज से रुद्राक्ष महोत्सव प्रारंभ हुआ। हाईवे पर रुद्राक्ष लेने के लिए भी लंबी लाइनें लगी हुई है इस लाइन में महाराष्ट्र से आई एक महिला मंगल बाई लाइन में लगी थी तभी उसे चक्कर आया महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस आयोजन में लाखों की सख्या में देश भर से आए लोगो के कारण इंदौर भोपाल हाइवे पर आज घंटो से जाम के हालत बना रहा। आज इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आने वाले थे, भीड़ के कारण कार्यक्रम निरस्त हो गया।
कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में भीड के चलते लगा जाम
सीहोर के भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर स्थित कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में भीड़ आने के कारण भोपाल-इंदौर हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। सीहोर जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर निर्माणाधीन कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शुभ शिव पुराण का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन आज से प्रारंभ होकर 22 फरवरी तक चलेगा। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां रुद्राक्ष लेने पहुंच रहे हैं। आयोजन शुरू होने के पहले ही कल से करीबन डेढ़ लाख लोगों को रुद्राक्ष बांटे गए। आज भारी भीड़ पहुंचने के कारण भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया है। श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर ही नहीं पहुंच पा रहे हैं।
आयोजन के लिए भारी पुलिस व्यवस्था की गई है। करीबन एक हजार जवान बाहर से तैनात किए गए हैं। यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए थे। उसके बाद भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पहले दिन ही भंग हो गई है।