अजमेर। राजस्थान में अजमेर में स्थित तीर्थराज पुष्कर में वैसाख पूर्णिमा के अवसर पर आज महास्नान किया गया।
इसी के साथ कार्तिक पूर्णिमा के समकक्ष माने जाने वाला पूर्णिमा का पंचतीर्थ स्नान भी संपन्न हो गया। तड़के शुरू हुए इस दौर के स्नान का सिलसिला शाम तक जारी रहा। तीन नामों के महत्व वाली आज की पूर्णिमा को बुद्धपूर्णिमा, पीपल पूर्णिमा तथा सत्य पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई।
तेज गर्मी के बावजूद महास्नान का पुण्य कमाने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा, इससे तीर्थनगरी पुष्कर में मेले जैसा माहौल बना रहा। प्रमुख गउ घाट, ब्रह्म घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी ग्रामीण परिवेश में सजे धजे महिला, पुरुषों एवं बच्चों की भीड़ नजर आई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए और श्रद्धा अनुसार दान पुण्य कर घर परिवार में खुशहाली की कामना की।