अजमेर। अखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद अजमेर के तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी 11 अप्रेल को सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा के प्रेरक महात्मा ज्योतिबा फुले की 192वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
जयंती की तैयारियों को लेकर मनुहार गार्डन में माली सैनी समाज के गणमान्यजनों की बैठक में सलाह, सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित किए गए। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई जो इस प्रकार है।
(1) रविवार -07 अप्रैल को स्वैच्छिक रक्त-दान शिविर गढवाल पेलेस तोपदडा में।
(2) मंगलवार 09 अप्रैल को सुबह 10 बजे गढवाल पेलेस में गरीब, लाचार, असहाय बच्चों की विश (Wish) पूरी करने हेतु साम्रगी वितरण-कार्यक्रम।
(3) बुधवार 10 अप्रैल को गढवाल पेलेस में शाम 5:30 बजे सेवानिवृत्त होने वाले समाज-रत्न अधिकारियों का विदाई-समारोह व पदासीन अधिकारियों का स्वागत, अभिनंदन समारोह।
(4) बुधवार 10 अप्रैल को पूर्व संध्या परसर्किल पर स्थित प्रतिमा पर दीपदान।
(5) गुरुवार 11 अप्रैल को सुबह 10 पुष्पांजलि-माल्यार्पण के बाद पक्षियों के लिए निशुल्क परिन्डे वितरण व भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन के लिए ठंडा पेय मसाला-छाछ वितरण।
(6) 11 अप्रैल शाम 4 बजे विशाल वाहन-रैली व झाकियां। ये झांकियां लक्ष्मी गार्डन घोला-भाटा से शुरू हो कर नौ नम्बर पैट्रोल पंप, नगरा, मार्टिंडल ब्रिज, केसर गंज, स्टेशन रोड, मदार गेट, चूडीबाजार, नया बाजार, आगरा गेट, सूचना केंद्र चौराहा, डाक बंगला, अम्बेडकर सर्किल से फुले सर्किल तक।
(7) 11 अप्रैल शाम 7 बजे सर्किल पर 1100 सौ दीप-प्रज्वलित कर, बैंड की धुन, ढोल-धमाको, शहनाई वादन के साथ महाआरती।
(8) इसके बाद भव्य-आतिशबाजी तथा प्रसाद वितरण शाम 7.30 बजे।
(9) सर्किल पर शाम 8 बजे फुले दम्पति पर व्याख्यान माला-संगोष्ठी।
(10) अंत में प्रमुख, गणमान्य लोगों का सम्मान-समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम।
बैठक में इस अवसर पर अध्यक्ष पूनम चन्द्र मारोठिया, त्रिलोक चन्द्र इंन्दौरा, घीसू गढवाल, चांदमल टाक, टीकम चन्द्र टांक, राजेंद्र सैनी, सुगन चन्द्र उबाना, सुरेंद्र चौहान, यशोदा नंदन चौहान, दिलीप गढवाल, माकन लाल मरोठिया, सेवा राम चौहान, राजेश भाटी, महेश चौहान, भाग चन्द्र पंवार, रमेश कच्छावा, नेमी चन्द्र बबेरवाल, महावीर सिंह चौहान, मेवालाल जादम, बिशन सांखला, पार्षद संतोष मौर्य, मनीष मारोठिया, हनिश मारोठिया, सोहन तुनवाल, रणजीत बागडी, अनिल मौर्य, मोती सिह सैनी, किशोर भाटी, अजय तुनवाल, मुकेश अजमेरा, हेमराज सिसोदिया, नौरत कच्छावा, मोहनलाल उबाना, अविनाश सैनी, रवि कच्छावा, तरूण जादम, मनोरमा परिहार समेत बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।