अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए माली सैनी समाज ने पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को मनुहार गार्डन में जयंती को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के बैनर तले दिनभर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। वाहन रैली के संयोजक दिलावर चौहान व नवीन कछावा ने बताया कि इस बार ऐतिहासिक रैली होगी तथा समाज के 1500 से अधिक युवा, मातृशक्ति समेत समाजबंधु इसमें शिरकत करेंगे। रैली का करीब 50 स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। रैली में आने का निमंत्रण देने के लिए पीले चावल बांटे जा रहे हैं।
मंच के अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया ने कहा कि फुले जयंती के दिन सुबह 10 बजे से महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि का आयोजन होगा। सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्ष एवं पार्षद सुनीता चौहान के नेतृत्व में समाज की मातृशक्ति की ओर से शाम को 1100 दीपकों से स्मारक को जगमग किया जाएगाा।
आतिशबाजी और महाआरती होगी आकर्षण का केन्द्र
ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर शाम को ज्येतिबा फुले सर्किल पर भव्य आातिशबाजी की जाएगी। इसके बाद महाआरती की जाएगी। मंगल गीत गाए जाएंगे। इस मौके पर समाज के विशिष्टजनों, भामाशाहों का सम्मान कियाा जाएगा।
समाज के वरिष्ठजनों ने किया युवाओं का मार्गदर्शन
जयंती के कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान युवावर्ग के जोश को देखते हुए समाज के भामाशाह त्रिलोक इंदौरा, अजमेर माली महासभा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत, समाजसेवी महेश चौहान, चेतन सैनी, घीसू गढवाल, सेवाराम चौहान ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया साथ ही समाजबंधुओं से दिनभर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।
समाज की समस्त संस्थाओं के अध्यक्ष रहे मौजूद
बैठक में माली सैनी समाज की समस्त संस्थाओं के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों ने वाहन रैली को भरपूर समर्थन देते हुए इसमें विभिन्न प्रकार की झाकियां, गाजे बाजे समेत अन्य व्यवस्था के लिए संस्थाओं के सदस्यों का आहवान किया। इस मौके पर हेमराज सिसोदिया, पार्षद बीना टांक, सुषमा चौहान, आशा सांखला, पूर्व पार्षद बीना टांक, माकनलाल मारोठिया, गौरव टांक, सतीश सैनी, ओम ढलवाल, रमेश गढवाल, धर्मेन्द्र चौहान, पूर्व पार्षद गोपाल चौहान, हेमराज खारोलिया, गणेश टांक, राजू सांखला, पूर्व पार्षद विजय सिंह गहलोत, हरिसिंह गढवाल, शंकर टांक समेत बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
शहर के इन मार्गों से गुजरेगी वाहन रैली
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौक पर होने वाली वाहन रैली के लिए सभी गुलाबबाडी स्थित राधारानी गार्डन में एकत्र होंगे। रैली ठीक 4 बजे रवाना होगी। मेयोलिंक रोड, 9 नंबर पेट्रोंल पंप, प्रकाश रोड नगरा, अलवर गेट, मार्टिंडल ब्रिज, जीसीए चौराहा, केसरगंज गोल चक्कर, पडाव, कवंडसपुरा, कस्बूरबा अस्पताल, मदारगेट चौराहा, चूडी बाजार, पुरानी मंडी, गोल प्याउ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट सब्जी मंडी, जयपुर रोड, डाक बंगला, बस स्टेंड चौराहा होते हुए ज्याोतिबा फुले सर्किल पहुंचेगी। समूचे मार्ग में विभिन्न समाजों, जनप्रतिनिधियों की ओर से जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
रक्तदान शिविर रविवार को
माली सैनी संस्थान के अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में गुलाबबाडी स्थित आनंद पैलेस में रविवार सुबह 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समाजबंधुओं से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान की अपील की है।