अजमेर। महावीर विकलांग समिति जयपुर द्वारा सूचना केन्द्र में तीन दिन से जारी शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। समिति द्वारा 128 दिव्यांगजनों को रोजगार एवं 200 व्यक्तियों को कान की मशीन वितरित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि इस तरह के परोपकार के कार्य समाज के लिए एक उदाहरण है। हमें समाज के वंचित व पीड़ित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए इस तरह के कार्यों से जुड़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 128 दिव्यांगजनों को रोजगार की सामग्री दी गई। इनमें 28 दिव्यांगों को चाय की होटल का सामान, 70 दिव्यांगों को ढाबे का सामान एवं 30 दिव्यांगों को सिलाई मशीन दी गई।
इसी तरह 200 दिव्यांगों को कान की मशीन दी गई। इस अवसर पर समिति के सचिव सुरेश मेहरा सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश तथा सैंकड़ों दिव्यांग उपस्थित थे।