नयी दिल्ली | अनुभवी भारतीय विकेट की पर महेंद्र सिंह धोनी ने अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे से खुद को अलग कर लिया है। पूर्व कप्तान ने रविवार को इस दौरे के लिये होने वाली चयनकर्ताओं की बैठक से पूर्व ही खुद को अनुपलब्ध करार दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति की रविवार को मुंबई में बैठक होनी है। इस दौरे के लिये सभी की निगाहें धोनी के टीम में चुने जाने को लेकर थीं लेकिन वह खुद ही इस दौरे से अलग हो गये हैं। हालांकि धोनी ने निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से फिलहाल इंकार किया है।
माना जा रहा था कि धोनी आईसीसी विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की थी, इसके बाद चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने संकेत दिये थे कि अब धोनी का टीम में चुना जाना निर्धारित जैसा नहीं रह गया है।
धोनी ने बीसीसीआई को बताया कि वह अर्धसैनिक बल में ट्रेनिंग करने के लिये दो महीने का अवकाश ले रहे हैं। धोनी प्रादेशिक सेना के पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं।