Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mahendra Singh Dhoni's return to Twenty20 series - महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी - Sabguru News
होम Breaking महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी

महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी

0
महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी
Mahendra Singh Dhoni's return to Twenty20 series
Mahendra Singh Dhoni's return to Twenty20 series
Mahendra Singh Dhoni’s return to Twenty20 series

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी 20 टीम में वापसी हो गई है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को घोषित ट्वंटी 20 टीम में शामिल कर लिया गया है।

धोनी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर रखा गया था जिसके बाद उनके इस फार्मेट में भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धोनी को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में बरकरार रखा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में वापस बुलाया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिए टीमों की घोषणा की।

भारत को ट्वंटी 20 और एकदिवसीय विश्वकप में चैंपियन बनाने वाले धोनी ने अपना आखिरी ट्वंटी 20 मैच इस साल आठ जुलाई को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में धोनी वनडे में तो खेले लेकिन उन्हें ट्वंटी 20 सीरीज़ से बाहर कर दिया गया।

धाेनी इसके बाद आस्ट्रेलिया में खेली गयी ट्वंटी 20 सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं थे। यह सीरीज़ 1-1 से बराबर छूटी थी। इन दो सीरीज में धोनी के बजाय रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को आजमाया गया था। इन सीरीज़ से बाहर रहने के बाद धोनी के भविष्य पर सवालिया निशान लग रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने विदेशी जमीन पर एक बार फिर धोनी के विशाल अनुभव पर भरोसा किया है।

भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को सिडनी, 15 जनवरी को एडिलेड और 18 जनवरी को मेलबोर्न में तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 23, 26 , 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को पांच वनडे खेले जाने हैं। वनडे सीरीज़ के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 6, 8 और 10 फरवरी को ट्वंटी 20 सीरीज खेलनी है।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय टीमों में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शामिल हैं जबकि ट्वंटी 20 टीम में कार्तिक के साथ साथ युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को भी रखा गया है। लेकिन दोनों ही टीमों में विकेटकीपर की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर रखी गई है।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे रिषभ पंत इस सीरीज के समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटेंगे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू एकदिवसीय सीरीज़ में भारत ए की ओर से खेलेंगे।

दोनों टीमों की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे। खराब फार्म से गुजर रहे ओपनर लोकेश राहुल को दोनों टीमों में रखा गया है। फिटनेस विवादों में घिरे आलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में रखा गया है।

टीमें इस प्रकार है-

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाटी रायुडू, दिनेश कार्तिक, केेदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केेदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।