कोलंबो। डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक पार्टी के नेता महिंदा राजपक्षे नौ अगस्त को श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह देश के नौवें प्रधानमंत्री होंगे।
अटॉर्नी महासचिव सागरा करियावासम ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह केलानिया राजामहा विहाराया में होगा। नई संसद की पहली बैठक 20 अगस्त को बुलाई जाएगी।
राजपक्षे की पार्टी ने पांच अगस्त को हुए चुनाव में 225 में से 145 सीटें हासिल कर दो-तिहाई बहुमत से शानदार जीत दर्ज की है।
श्रीलंका के सत्ताधारी राजपक्षे भाइयों को सदन में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त हुआ है, जिसके साथ ही उन्हें संविधान में संशोधन करने और अपना प्रभुत्व बढ़ाने का मौका मिल गया है।