Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bolero vs safari HINDI - बोलेरो या टाटा सफारी कौन है बेहतर - Sabguru News
होम Business Auto Mobile बोलेरो या टाटा सफारी कौन है बेहतर

बोलेरो या टाटा सफारी कौन है बेहतर

0
बोलेरो या टाटा सफारी कौन है बेहतर


SABGURU NEWS AUTO : नमस्कार दोस्तों आज हम ऑटो जगत जी ऐसी गाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जो दोनों ही बहुत ही नामी गाड़ियां हैं और बहुत मशहूर कंपनी की है जहां आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो और टाटा सफारी की दोनों गाड़ियां ही एसयूवी मॉडल है और दोनों गाड़ियां ही बहुत ही दमदार है।

बोलेरो और टाटा सफारी विदेशी या भारतीय:-

कई लोगों के मन में प्रश्न होता है कि यह गाड़ियां मूल रूप से भारतीय कंपनी की है या विदेशी कंपनी के तो आपको बता दें महिंद्रा और टाटा दोनों ही मूल रूप से भारतीय कंपनी है और यह बाजार में काफी समय से है। टाटा सफारी के बारे में पिछले आर्टिकल में बहुत ही ज्यादा बात कर चुकी हैं फिर भी इस आर्टिकल में आपको थोड़ा बहुत और बताना चाहेंगे।

टाटा सफारी 1998 अब तक तीन मॉडल में आ चुकी है बोलेरो की बात करें महिंद्रा बोलेरो के अलावा और भी कई मॉडल है महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा मार्शल यह दोनों ही मॉडल लगभग दिखने में एक जैसे लगते हैं लेकिन इनमें पावर का अंतर है।

कोन है बेहतर :-

यदि हम बात करें टाटा सफारी की तो इसका इंजन बोलेरो से मामूली सा काम आता है लेकिन अगर बात करें इसके पिकअप की तो बोलेरो से लगभग दोगुना पर पिकप आपको सफारी देती है लेकिन अगर बात करें बोलेरो की तो यह कम इंजन में क्षमता होने के कारण आपको माइलेज अच्छा देगी दोनों ही वाहन अपनी जगह बेहतर है।

किसके लिए है बुलेरो :-

दोनों में किसी प्रकार का तुलना करना मुश्किल होगा लेकिन नामुमकिन नहीं क्योंकि इनकी कीमतों में इनके इंजन में इनके लुक में काफी ज्यादा अंतर है जहां बोलेरो आम जनता के लिए बनाई गई है या गांव वालों के लिए जो कि ज्यादातर लोडिंग या टूर एंड ट्रैवल में काम आता है।

किसके लिए है टाटा सफारी :-

टाटा सफारी भी सभी लोगों के लिए बनाई गई है लेकिन इस गाड़ी को यंगस्टर और कमर्शियल क्लास के लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो चलिए बात करते हैं इन दोनों के इंजन के बारे में इसकी जानकारी नीचे दी हुई है आप देख सकते हैं दोनों के इंजन की क्षमता किस प्रकार से है।

Mahindra Bolero vs Tata Safari IN HINDI

महिंद्रा बोलेरो टाटा सफारी
Engine Displacement 2523 cc 2179 cc
Fuel Type Diesel Diesel
Power 62.1bhp@3200rpm 148bhp@4000rpm
Torque 195Nm@1400-2200rpm 320Nm@1700-2700rpm
No Of Cylinders 4 4
Transmission Manual Manual
Gear Box 5 Speed 5 Speed
Drive Type 2WD RWD
Kerb Weight N/A 2000 kg
0-100 kmph (sec) 30.3 Seconds 14 Seconds
Mileage (ARAI) kmpl 15.96 kmpl 14.1 kmpl
Top Speed (Km/h) 117 160
Suspension Front Rigid leaf Spring Double Wishbone
Suspension Rear Rigid leaf Spring 5 Link Rigid
Brakes Front Disc Ventilated Disc
Brakes Rear Drum Drum
Steering Type Power Power
Minimum Turning Radius 5.9 metres 5.4 m
Tyre Size 215/75 R15 235/65 R16
Wheel Size 15 Inch 16 Inch
runk Opener Lever Remote