मुंबई। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी की पावरोल इकाई ने विश्व स्तरीय पर्किन्स इंजन से सुसज्जित 400, 500 और 625 केवीए डीजल जनरेटर (डीजी) सोमवार को यहां पेश किया।
पावरोल एंड स्पेयर बिजनेस महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष हेमंत शिक्का ने इसे पेश करने के बाद कहा कि पावरोल में हमारी रणनीति उच्च केवीए श्रृंखला के तहत आज 5 केवीए से 625 केवीए के बीच शीर्ष गुणवत्ता वाले जनरेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पुणे के चाकन प्लांट में निर्मित जनरेटर सेट की यह नयी श्रृंखला 12़ 5 से 18 लीटर पर्किन्स इंजन का नवीनतम श्रृंखला है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2001-02 में कंपनी ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र मे कदम रखा था और वित्तीय वर्ष 2017-18 में कंपनी का कारोबार 1400 कराेड रूपये का हो गया। आज महिन्द्रा पावरोल पावर डीजल जनरेटर इंजन 5 केवीए से 625 केवीए के बीच उपलब्ध है।