Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mahindra Presents Its Luxury SUV, Alturas G4, to His Highness Maharaja Sawai Padmanabh Singh of Jaipur - महिंद्रा ने जयपुर के महामहिम महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह को अपनी लग्जरी एसयूवी, अल्ट्युरस जी4 भेंट की - Sabguru News
होम Business Auto Mobile महिंद्रा ने जयपुर के महामहिम महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह को अपनी लग्जरी एसयूवी, अल्ट्युरस जी4 भेंट की

महिंद्रा ने जयपुर के महामहिम महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह को अपनी लग्जरी एसयूवी, अल्ट्युरस जी4 भेंट की

0
महिंद्रा ने जयपुर के महामहिम महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह को अपनी लग्जरी एसयूवी, अल्ट्युरस जी4 भेंट की
Mahindra Presents Its Luxury SUV, Alturas G4, to His Highness Maharaja Sawai Padmanabh Singh of Jaipur
Mahindra Presents Its Luxury SUV, Alturas G4, to His Highness Maharaja Sawai Padmanabh Singh of Jaipur
Mahindra Presents Its Luxury SUV, Alturas G4, to His Highness Maharaja Sawai Padmanabh Singh of Jaipur

जयपुर । महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड (एमऐंडएम), जो 20.7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज जयपुर के महामहिम महाराज सवाई पद्मनाभ सिंह को अपनी हाल ही में लाॅन्च हुई लग्जरी एसयूवी, अल्ट्युरस जी4 की चाबियां सौंप दी।

जयपुर में इस अवसर पर, वीजय राम नाकरा, चीफ आॅफ सेल्स ऐंड मार्केटिंग, आॅटोमोटिव डिविजन, एमऐंडएम लिमिटेड ने कहा, ‘‘जयपुर के महामहिम महाराज सवाई पद्मनाभ सिंह को हमारे लग्जरी एसयूवी अल्ट्युरस जी4 को भेंट करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अपनी राजसी विरासत और सही मायने में हिम्मती, महामहिम नये दौर के राजसी गौरव की पहचान हैं और हमारा मानना है कि अल्ट्युरस जी4 उनके लिए अत्यंत उपयुक्त वाहन होगा।’’

अल्ट्युरस जी4 हर दृष्टि से शानोशौकत का प्रतीक है। इसके प्रभावशाली एक्सटीरियर्स से लेकर उत्कृष्ट इंटीरियर तक, अल्ट्युरस की हर एक चीज को बारीकी से और सबसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन एवं तैयार किया गया है। शानदार डिजाइन, उत्कृष्ट इंटीरियर्स, उत्कृष्ट तकनीक, दमदार प्रदर्शन एवं बेजोड़ सुरक्षा की अपनी शारी बेहतरीन खूबियों के साथ, अल्ट्युरस जी4 आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

अल्ट्युरस जी4 ने हाई-एंड एसयूवी सेगमेंट को नये सिरे से परिभाषित किया है। यह महिंद्रा की सबसे लग्जरियस पेशकश है और इसमें कई तकनीकी एवं सुरक्षा विशेषताएं हैं, जैसे-3डी अराउंड व्यू कैमरा, ईजी एक्सेस मोड, वेंटिलेटेड सीट्स व अन्य, जिनमें से अधिकांश विशेषताएं लगभग समान कीमत वाली किसी भी वाहन में मौजूद नहीं है।

महिन्द्रा के विषय में
महिन्द्रा समूह 19 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाला कंपनियों का संघ है, जो नये-नये मोबिलिटी समाधानों के जरिए और ग्रामीण समृद्धि, शहरी रहन-सहन को बढ़ाते हुए, नये व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर और समुदायों की सहायता के जरिए लोगों को राइज अर्थात़ उत्थान करने में सक्षम बनाता है। इसका ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वैकेशन ओनरशिप में अग्रणी स्थान है और यह वाॅल्युम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है।

कृषि-व्यवसाय, एयरोस्पेस, कल-पुर्जे, परामर्श सेवाओं, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, औद्योगिक सेवाओं, लाॅजिस्टिक्स, जमीन-जायदाद, खुदरा, इस्पात और दोपहिये उद्योगों में महिन्द्रा की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। इसका मुख्यालय भारत में है। महिन्द्रा में 100 से अधिक देशों में 2,40,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।