मुंबई । 20.7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा ग्रुप की इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने आज एलान किया कि उसकी हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी, स्टाइलिश और रोमांचकारी एक्सयूवी 300 को 13,000 से अधिक बुकिंग हासिल हुई हैं। 14 फरवरी 2019 को लॉन्च एक्सयूवी 300 ने अपने पहले ही महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष 3 में प्रवेश कर लिया है।
आज कॉम्पैक्ट एसयूवी का एसयूवी उद्योग में 40 प्रतिशत हिस्सा है और यह पिछले 5 वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट भी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग, वीजय राम नाकरा ने बुकिंग संबंधी इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “हम एक्सयूवी 300 को मिले जबरदस्त रेस्पाॅन्स से बेहद खुश हैं।
कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी खंड में, हमें 13,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं और पहले ही महीने में, हमने टाॅप 3 में प्रवेश किया है। यह इस सेगमेंट में 15 से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी अर्जित करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप् ही है और इससे इस तथ्य की भी पुष्टि होती है कि एक्सयूवी 300 को ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है। यह बात भी उत्साहजनक है कि हमारी 75 प्रतिशत से अधिक बुकिंग एक्सयूवी 300 के टॉप एंड वेरिएंट के लिए हैं।”
उद्योग में सबसे अपेक्षित लॉन्च में से एक के रूप में एक्सयूवी 300 को लेकर मार्केट में बहुत उत्सुकता है। इसकी हैड-टर्निंग और चीता-प्रेरित डिजाइन, ‘फन-टू-ड्राइव‘ थ्रिलिंग प्रदर्शन, अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन इंटीरियर के साथ अपनी श्रेणी में सर्वप्रथम हाई-टेक फीचर्स के कारण खरीदारों और आॅटो विशेषज्ञों ने इसमें बहुत दिलचस्पी दिखाई है। एक्सयूवी 300 को अब तक 2.5 लाख से अधिक लीड प्राप्त हुए हैं।
महिंद्रा के बारे में
महिंद्रा ग्रुप, 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कंपनियों का फेडरेशन है जो लोगों को आवागमन के नए समाधान पाने, ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने, शहरी जीवन के विस्तार से लेकर नए व्यवसायों का पोषण करने और समुदायों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है। उपयोगी वाहनों, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय सेवाओं और वैकेशन के मामले में इसकी स्थिति एक नेतृत्वकारी की रही है और उत्पादों की संख्या के आधार पर यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। महिंद्रा, कृषि व्यवसाय, खाद, वाणिज्यिक वाहनों, परामर्श सेवाओं, ऊर्जा, औद्योगिक उपकरण, रसद, रियल एस्टेट, स्टील, एयरोस्पेस, डिफेंस और टू-व्हीलर में अपनी मजबूत उपस्थिति का भी आनंद उठाता है। भारत में मुख्यालय वाला महिंद्रा 100 देशों में 2,40,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।