Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जून 2018 के दौरान महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने विक्रय किए 39,277 ट्रेक्टर
होम Business Auto Mobile जून 2018 के दौरान महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने विक्रय किए 39,277 ट्रेक्टर

जून 2018 के दौरान महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने विक्रय किए 39,277 ट्रेक्टर

0
जून 2018 के दौरान महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने विक्रय किए 39,277 ट्रेक्टर
Mahindra's Farm Equipment Sector sells 39,277 units in India during June 2018
Mahindra's Farm Equipment Sector sells 39,277 units in India during June 2018
Mahindra’s Farm Equipment Sector sells 39,277 units in India during June 2018

मुंबई । 20.7 अरब अमरीकी डालर वाले महिंद्रा ग्रुप की एक इकाई- महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने आज जून-2018 के दौरान अपने ट्रेक्टर वाहनों की बिक्री के आंकडों का एलान किया।

इस अवधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,277 वाहनों का विक्रय किया, जबकि जून 2017 के दौरान 31,660 वाहनों की बिक्री की गई थी। जून 2018 में ट्रेक्टर वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू़़़़ निर्यात) 40,529 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 33,093 थी। महीने के दौरान 1,252 इकाइयों का निर्यात किया गया।

महीने के दौरान प्रदर्शित परफाॅर्मेन्स पर टिप्पणी करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसीडेंट श्री राजेश जेजुरिकर ने कहा- ‘‘जून-2018 के दौरान हमने घरेलू बाजार में 39,277 वाहनों का विक्रय किया और इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में 24 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की है। देशभर में माॅनसून की व्यापक बारिश के बाद हमें उम्मीद है कि कृषि उत्पादन में बढोतरी होगी और इससे बाजार में अनुकूल माहौल बनेगा। दूसरी तरफ हमने निर्यात बाजार में 1,252 इकाइयों का निर्यात किया।‘‘

 

Farm Equipment Sector
June Cumulative June
F18 F19 %Change F18 F19 %Change
             
Domestic 31660 39277 24% 81578 97360 19%
           
Exports 1433 1252 -13% 3415 3424 0%
   
Total 33093 40529 22% 84993 100784 19%

 

महिंद्रा के बारे में
महिंद्रा ग्रुप 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कंपनियों का फेडरेशन है जो लोगों को आवागमन के नए समाधान, ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा, शहरी जीवन के विस्तार, नए व्यवसायों का पोषण करने और समुदायों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है। उपयोगी वाहनों, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय सेवाओं और वैकेशन के मामले में इसकी स्थिति एक नेतृत्वकारी की रही है और उत्पादों की संख्या के आधार पर यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। महिंद्रा, कृषि व्यवसाय, खाद, वाणिज्यिक वाहनों, परामर्श सेवाओं, ऊर्जा, औद्योगिक उपकरण, रसद, रियल एस्टेट, स्टील, एयरोस्पेस, डिफेंस और टू-व्हीलर में अपनी मजबूत उपस्थिति का भी आनंद उठाता है। भारत में मुख्यालय वाला महिंद्रा 100 देशों के 2,40,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।