महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को तीन तलाक किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि समदनगर मोहाल निवासी मोहम्मद याकूब ने अपनी बेटी आसमा की शादी पड़ोस में ही रहने वाले बाबूदीन के साथ पिछले एक अप्रेल को धूमधाम से की थी।
याकूब के मुताबिक उसने शादी में पर्याप्त दान दहेज के साथ तीन लाख रुपए नकद दिए थे लेकिन बाबूदीन और उसके परिवार के लोग एक लाख रुपए और देने की मांग कर रहे थे। रुपए न देने पर बाबूदीन ने अपनी बीबी आसमा की विदा भी नहीं कराई और मौके पर ही तीन बार तलाक बोलकर उससे संबंध विच्छेद कर लिए।
उन्होंने बताया कि तीन तलाक के इस मामले में याकूब ने अपनी बिरादरी ओर रिश्तेदारों के माध्यम से पंचायत बैठा उसे समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन बाबूदीन ओर उसके परिजनों ने कोई बात नहीं मानी।