Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
main bhi chowkidar campaign : pm modi addresses nation through video conference at 500 locations-गोरखधंधे में शामिल लोग चौकीदार को हटाने की कर रहे कोशिश : मोदी - Sabguru News
होम Bihar गोरखधंधे में शामिल लोग चौकीदार को हटाने की कर रहे कोशिश : मोदी

गोरखधंधे में शामिल लोग चौकीदार को हटाने की कर रहे कोशिश : मोदी

0
गोरखधंधे में शामिल लोग चौकीदार को हटाने की कर रहे कोशिश : मोदी
main bhi chowkidar campaign : pm modi addresses nation through video conference at 500 locations
main bhi chowkidar campaign : pm modi addresses nation through video conference at 500 locations

बिहारशरीफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जो लोग गोरखधंधे में शामिल हैं वही एक ईमानदार ‘चौकीदार’ से परेशान होकर उसे हटाने का प्रयास करते हैं।

मोदी ने राष्ट्रव्यापी ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के नालंदा लोकसभा क्षेत्र के भरतीय जनता पार्टी नेता एवं पेशे से चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी इलाके में एक ईमानदार और कर्मठ पुलिसकर्मी आता है तो लोग पसंद करते हैं लेकिन गोरखधंधे में शामिल लोग परेशान होकर उसे हटाने का प्रयास करने लगते हैं। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह स्वाभाविक है कि उनके जैसे ईमानदार चौकीदार से कुछ लोग परेशान हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के हाथ में देश की 64 वर्षों तक बागडोर रही, उनके समय में हर जगह लूट मची हुई थी। लेकिन, जब उनके नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी तो विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों को दी जाने वाली राशि के सदुपयोग के लिए सभी लाभान्वितों के बैंक खाते को आधार से जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी राशि सीधे लाभान्वितों के बैंक खाते में जमा की जाने लगी।

मोदी ने कहा कि देश की जनता ने उन्हें चौकीदार बनाया है। वर्ष 2014 में वह नए नए थे और तब तक उनकी पहचान सिर्फ एक मुख्यमंत्री के रूप में ही थी लेकिन उस दौरान जिस तरह से उनके आलोचकों ने उनकी आलोचना की उससे उन्हें ज्यादा लोकप्रियता मिली। उनकी इन आलोचनाओं के कारण देश में जिज्ञासा पैदा हुई थी कि आखिर यह इंसान है कौन जिसकी इतनी आलोचना हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आम चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि आप दिल्ली का दायित्व एक चौकीदार को सौंप रहे हैं। देश का सामान्य आदमी कर देता है। इस पर देश के गरीबों का हक होता है और वह इस पैसे पर कोई पंजा नहीं पड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि इस दायित्व का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है और अब देश की जनता उन्हें फिर इसी भरोसे के साथ देश चलाने की जिम्मेदारी दे रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि वह झूठ प्रचारित करती है लेकिन उसके झूठ की उम्र बहुत लम्बी नहीं होती है। उन्हेांने कहा कि कांग्रेस का झूठ मौसमी होता है। जब दिल्ली में चुनाव चल रहे थे तो तब उन्होंने झूठा प्रचार किया था कि चर्च पर हमले हो रहे हैं। नफरत फैलाई जा रही है जैसे ही चुनाव समाप्त हुए तो नफरत का माहौल भी समाप्त हो गया।

पाकिस्तान पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि भारत को दुनिया की बराबरी करनी है लेकिन देखा गया है कि हमारा ज्यादा समय पाकिस्तान की बात करते हुए बर्बाद हो रहा है। बेहतर होगा कि उसे उसकी मौत मरने के लिए छोड दें और हम आगे बढते रहें।