इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल और नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल की संभावना है।
इससे जुड़े सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संघीय मंत्रिमंडल और नौकरशाही में बड़े पैमाने पर उलटफेर की प्रबल संभावना है। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय और राजस्व विभाग में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि विश्व मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ चल रही बातचीत के बाद वित्त मंत्रालय में उलटफेर की संभावना है। सूत्रों ने यह भी बताया कि ‘फेडरल बोर्ड आफ रेवेन्यू’ के मुखिया को बदला जा सकता है।
जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय में भी फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान मंत्रिमंडल का गृह मंत्री भी नियुक्त किए जाने की संभावना जताई गई है।
सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मुख्य सचिव को भी बदला जा सकता है। इससे पहले सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इमरान मंत्रिमंडल और नौकरशाही में किसी बड़े फेरबदल की रिपोर्टों को खारिज किया था।