Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मारुति सुज़ुकी की अपडेटेड सिआज़ टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद, डिज़ाइन और फीचर्स में हुए बड़े बदलाव - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुज़ुकी की अपडेटेड सिआज़ टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद, डिज़ाइन और फीचर्स में हुए बड़े बदलाव

मारुति सुज़ुकी की अपडेटेड सिआज़ टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद, डिज़ाइन और फीचर्स में हुए बड़े बदलाव

0
मारुति सुज़ुकी की अपडेटेड सिआज़ टेस्टिंग के दौरान हुई कैमरे में कैद, डिज़ाइन और फीचर्स में हुए बड़े बदलाव
Major changes in imprisonment, design and features in the camera during Maruti Suzuki's updated CIA testing
Major changes in imprisonment, design and features in the camera during Maruti Suzuki's updated CIA testing

Major changes in imprisonment, design and features in the camera during Maruti Suzuki’s updated CIA testing

मारुति सुज़ुकी सिआज़ इंडो-जैपनीज़ कार मेकर का एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है जो बाज़ार में अपनी पकड़ बना चुकी है| पिछली बार कंपनी ने अपनी बलेनो सिडान, एसएक्स4 और किज़ाशी लॉन्च की थी जो ऑटोमोबाइल बाज़ार में पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी| बाद में कंपनी ने मारुति सुज़ुकी सिआज़ के साथ सी सैगमेंट की सिडान में मजबूत पकड़ बनाई| अब कंपनी की यह कार अपना चौथा जन्मदिन मनाने जा रही है और पिछले दो स्पेशल एडिशन में कंपनी ने इस कार में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है| मारुति सुज़ुकी सिआज़ के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है और हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है|

पहली बार हुआ है कि मारुति सुज़ुकी सिआज़ को चारों तरफ से कैमरे में कैद किया गया है, खासतौर पर कार का अगला हिस्सा| फिलहाल बिक रही कार में क्रोम प्लेटेड ग्रिल की जगह कंपनी ने नई पैटर्न की ग्रिल लगाई है| कार के हैडलैंप्स समान हैं लेकिन फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ बदला हुआ बंपर और बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए गए हैं| मारुति ने सिआज़ फेसलिफ्ट में नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं|

कार के केबिन में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे| इसमें कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, दोबारा डिज़ाइन किया डैशबोर्ड शामिल हैं| कंपनी इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है|

ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE