अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के एक गांव में इंक कंपनी में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई।
डिवीजनल अग्नि शमन अधिकारी इनायत शेख ने बताया कि बाकरोल गांव में दोपहर बाद पावन इंडस्ट्रियल एस्टेट में बटर फ्लाय इंक नामक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की 19 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम सात बजे आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन वहां पड़ा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण वहां रखे केमिकल और सोलवंट भरे डिब्बों में भी भीषण आग लग गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूरत में सीटी बस में लगी भीषण आग
सूरत शहर के एक गांव के निकट बुधवार को एक सिटी बस में अचानक लगी आग में बस जल कर खाक हो गयी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन से सायण रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ब्लू सिटी बस में डीआरजीडी स्कूल के निकट अपराह्न भीषण आग लग गई।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान बस आग में जलकर खाक हो गयी। लेकिन बस चालक की सूझबूझ से बस सवार 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग होगी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
भरूच-सूरत मेमू ट्रेन 12 जनवरी को रहेगी निरस्त
भरूच–सूरत मेमू ट्रेन 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पश्चिम रेलवे की सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के सायन–कोसंबा के बीच 12 जनवरी गुरुवार को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण 09082 भरुच-सूरत मेमू ट्रेन को निरस्त किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया अपनी यात्रा के दौरान उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें।