Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मकर संक्रान्ति पर श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर उमड़ा भक्तों का सैलाब - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer मकर संक्रान्ति पर श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

मकर संक्रान्ति पर श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

0
मकर संक्रान्ति पर श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर उमड़ा भक्तों का सैलाब


अजमेर।
अजमेर के निकटवर्ती सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर तेज सर्दी के बावजूद मकर संक्रान्ति के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमडा पड़ा।

देश-प्रदेश से आए हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने प्रदेश की जनता को मकर संक्रान्ति की शुभकानाए देते हुए सुखमय व खुशहाली का आशीर्वाद दिया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि सुबह पूजा अर्चना के बाद राजगढ़ ग्रामवासी, श्रद्धालुगण मुख्य उपासक चम्पालाल के सान्निध्य में चक्की वाले बाबा के मंदिर से डीजे की धुन से नाचते गाते झण्डे लेकर सदर बाजार होते हुए भैरव धाम पहुंचे।

सदर बाजार में राजगढ़ ग्रामवासियों ने ठिकाना राजगढ के प्रेम सिंह गौड़ के नेतृत्व में महावीर सेन, श्याम सेन, भागचंद महावर, मुकेश माली, रामकरण, नारायण हांकला, कमल नागौरा, रामदेव माली, पांचू माली, अमृतलाल माली, लेखराज महावर, नारायण मौर्य, माणक मौर्य, शंकर जागृत आदि ने मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का 151 किलो की मालापहनाकर, साफा बांधकर तथा शॉल ओढाकर स्वागत सत्कार किया।

सेन ने बताया कि कड़ाके की सर्दी देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम में श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से कम्बल व रजाईयों तथा सभी के लिए चाय की व्यवस्था भी की गई। धाम पर श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन किए साथ ही सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की भी परिक्रमा की।