Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आँगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में भी आधार पंजीयन केन्द्र बनायें जायें-उमाशंकर
होम Madhya Pradesh Bhopal आँगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में भी आधार पंजीयन केन्द्र बनायें जायें-उमाशंकर

आँगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में भी आधार पंजीयन केन्द्र बनायें जायें-उमाशंकर

0
आँगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में भी आधार पंजीयन केन्द्र बनायें जायें-उमाशंकर
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता

भोपाल । मध्यप्रदेश के राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश के सभी नागरिकों का आधार पंजीयन कराने के लिये आँगनवाडी केन्द्रों और विद्यालयों में आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित किये जायें।

गुप्ता ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुये कल यहां कहा कि प्रदेश की जिन ग्राम पंचायतों तक आप्टिकल फायबर लाइन डाली जा चुकी है, उन्हें टेलीफोन से कनेक्ट किया जाये। आँगनवाडी केन्द्रों और विद्यालयों में आधार पंजीयन केन्द्र बनायें जायें।

स्टेट डाटा सेंटर के संचालन के लिये विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें और उन्हें तकनीकी जानकारी भी दें। निर्वाचन आयोग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से किया जाये।