अजमेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले माह दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर आएंगे। केजरीवाल सात और आठ अक्टूबर को राजधानी जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
अजमेर में आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि केजरीवाल सात और आठ अक्टूबर को जयपुर मे मेक इंडिया नंबर वन मिशन के दूसरे चरण की लॉंचिंग करेंगे। पहला चरण की शुरुआत केजरीवाल अपनी जन्मभूमि हिसार से कर चुके हैं तथा इस मिशन से सभी लोगों से जुड़ने की अपील की गई है।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल आठ अक्टूबर को जयपुर में युवाओं से संवाद एवं पत्रकार वार्ता करेंगे तथा आठ अक्टूबर को जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
पाठक ने दावा किया कि प्रदेश के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के संपर्क में है जो जल्द ही आप से जुड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर नूरा कुश्ती में व्यस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। इंसान तो इंसान जानवर लम्पी बीमारी की शिकार गायों से भी कोई सरोकार नहीं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दौरे से आप की सक्रियता और ऊर्जा दोनों मे निखार आएगा। अगले साल राज्य के होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली एवं पंजाब का मॉडल लागू किया जाएगा।