नई दिल्ली। शादी का सीजन चल रहा है और डिजिटल गोल्ड गिफ्ट कर सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है।
डिजिटल गोल्ड के साथ, फिजिकल गोल्ड की तरह स्टोरेज का जोखिम नहीं होता है और असल में यह निवेश करने का एक स्मार्ट तरीका है। भारत की डिजिटल पेमेंट्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने सबसे पहले अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड की पेशकश की थी।
डिजिटल गोल्ड का तोहफा पेटीएम के माध्यम से दिया जा सकता है और इसके लिये न्यूनतम या अधिकतम बजट नहीं चाहिये। दुल्हन और दूल्हा या तो इसे अपने पास रख सकते हैं या बेच सकते हैं या भविष्य में अपनी जरूरतों के हिसाब से इसे फिजिकल सिक्कों में बदल भी सकते हैं।
पेटीएम गोल्ड यूजर्स को 24-कैरेट 999.9 शुद्धता वाला बीआईएस-सर्टिफाइड डिजिटल गोल्ड एक मिनट से भी कम समय में अपने बजट के हिसाब से खरीदने की अनुमति देता है। वे साप्ताहिक या मासिक ऑटो पेमेंट्स में से चुनकर अपने खुद के गोल्ड सेविंग प्लान बना सकते हैं।
इसकी शुरूआत महज 1 रूपए से हो सकती है। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड को सिक्कों या बिस्कुट में बदलने का विकल्प भी देता है, जिन्हें रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर किया जाता है।