Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वैलेंटाइन को बनाएं खास || चॉकलेट स्ट्रॉबेरी ब्राउनी के साथ - Sabguru News
होम Recipes वैलेंटाइन को बनाएं खास || चॉकलेट स्ट्रॉबेरी ब्राउनी के साथ

वैलेंटाइन को बनाएं खास || चॉकलेट स्ट्रॉबेरी ब्राउनी के साथ

0
वैलेंटाइन को बनाएं खास || चॉकलेट स्ट्रॉबेरी ब्राउनी के साथ
Make valentine special || Chocolate with Strawberry Brownies
Make valentine special || Chocolate with Strawberry Brownies
Make valentine special || Chocolate with Strawberry Brownies

छुट्टी का दिन तो कुछ स्पेशल बनाना बनता हैं। ऐसे में चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी से बेहतर ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता।

कुल समय: एक घंटा 40 मिनट
तैयारी में लगने वाला समय: 15 मिनट
कैलरी: 420

सामग्री:
आधा कप कोकोआ पाउडर

एक कप कटा हुआ बादाम
2 चम्मच वनिला एसेंस
12 अंडे
650 ग्राम चॉकलेट
2 कप रैस्बेरी
ढाई कप मैदा
चार कप कैस्टर शुगर
500 ग्राम बटर

बनाने की विधि :

सबसे पहले अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट कर लें। इसके बाद बटर और चॉकलेट को मेल्ट कर लें और एक साथ मिला लें। दोनों चीजें अच्छी तरह मिल जानी चाहिए। अंडा, कैस्टर शुगर और वनिला एसेंस को अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें कोकोआ पाउडर और मैदा मिला लें। इसे खूब अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें रैस्बेरी मिला दें और ग्रीस लगे हुए पैन में डाल दें। इसके ऊपर से कटे हुए बादाम छिड़क दें। इसे करीब 60 से 75 मिनट तक पकाएं। पकने के बाद बेक्ड मिक्सचर को बाहर निकाल दें। एक बाउल में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो