![अरबाज खान के साथ सहमति से लिया तलाक मलाइका अरोड़ा अरबाज खान के साथ सहमति से लिया तलाक मलाइका अरोड़ा](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/02/malaika-1.jpg)
![Malaika Arora says Divorce with the consent of Arbaaz Khan](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/02/malaika-1.jpg)
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने अरबाज खान के साथ आपसी सहमति से तलाक लिया है। मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में है।
उन्होंने अरबाज के साथ अपने तलाक पर कहा है कि तलाक लेने का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया ताकि दोनों बेहतर लाइफ जी सकें। उन्होंने कहा, “जिंदगी के बाकी बड़े फैसलों की तरह यह भी आसान फैसला नहीं था और आखिरकार किसा न किसी पर ब्लेम आना था।”
मलाइका ने कहा , “मुझे लगता है कि यह आम इंसान का स्वभाव होता है कि वह चीजों को दोष देता है। यह बिलकुल भी आसान नहीं था लेकिन मैं जो इंसान हूं, उसके लिए खुश रहना सबसे अहम है। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं जो भी मेरे आसपास है उन सबकी खुशी के लिए भी इसलिए यदि मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा फैसला लिया है तो बेशक यह मेरा अकेले का फैसला नहीं है।
इसमें दो लोग शामिल थे और मुझे लगता है कि हम दोनों ने कई चीजों पर विचार किया, हर नफे-नुकसान को तौला, फिर फैसला लिया कि बेहतर होगा कि हम अलग हो जाए क्योंकि मुझे लगा कि ऐसे हम बेहतर इंसान होंगे। तलाक लेने की एक रात पहले तक हमारे परिवार के लोग कहते रहे थे कि हम इस पर दोबारा सोचें। ”