Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
malaysian climber who was rescued alive from Mount Annapurna of Nepal, dies in singapore-नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से बचाए गए पर्वतारोही चिन वुई किन की मौत - Sabguru News
होम World Asia News नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से बचाए गए पर्वतारोही चिन वुई किन की मौत

नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से बचाए गए पर्वतारोही चिन वुई किन की मौत

0
नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से बचाए गए पर्वतारोही चिन वुई किन की मौत
malaysian climber who was rescued alive from Mount Annapurna of Nepal, dies in singapore
malaysian climber who was rescued alive from Mount Annapurna of Nepal, dies in singapore

सिंगापुर। नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा पर दो दिन तक फंसे रहने के बाद बचावकर्मियों द्वारा बचाये गए पर्वतारोही मलेशियाई डाक्टर चिन वुई किन इलाज के दौरान मौत हो गई है।

सिंगापुर के निवासी मलेशियाई डाक्टर किन दो दिनों तक शून्य से निचले तापमान में नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत पर फंसे रहे थे। पर्वतारोही किन 8100 मीटर की ऊंचाई वाले पर्वत के शीर्ष पर गत मंगलवार पहुंचे थे, उनके साथ 32 और पर्वतारोही मौजूद थे। लेकिन 48 वर्षीय किन बाकी पर्वतारोहियों के साथ सबसे नज़दीक वाले बेस कैंप नहीं पहुंच सके थे।

हालांकि किन के शेरपा नीमा शेयरिंग सुरक्षित हैं जिन्होंने अपना ऑक्सीजन सिलेंडर डाॅक्टर किन को सौंप दिया था। नीमा कैंप-4 पहुंच गए थे जिससे उनकी जान बचाई जा सकी थी।

सिंगापुर के एनजी टेंग फोंग जनरल अस्पताल में एनेस्थीसिया के डाक्टर किन अनुभवी पर्वतारोही थे। गत शुक्रवार बचाव दल के हेलीकॉप्टर ने 7500 किलोमीटर की ऊंचाई से उन्हें बचाकर काठमांडू के मेडीसिटी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिर्टी अस्पताल में ले जाया गया था।