Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Malaysian legend shuttler Lee Chong Wei announces retirement from badminton after an illustrious 19 year career-मलेशिया के लीजेंड शटलर ली चोंग वेई ने लिया संन्यास - Sabguru News
होम Headlines मलेशिया के लीजेंड शटलर ली चोंग वेई ने लिया संन्यास

मलेशिया के लीजेंड शटलर ली चोंग वेई ने लिया संन्यास

0
मलेशिया के लीजेंड शटलर ली चोंग वेई ने लिया संन्यास

कुआलालम्पुर। तीन बार के ओलंपिक रजत विजेता मलेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने गुरुवार को बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। ली चोंग को पिछले वर्ष नाक में कैंसर हो गया था।

ली चोंग ने संवाददाता सम्मेलन में भावुक होकर संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं 19 वर्ष के अपने करियर को आज समाप्त कर रहा हूं और इस खेल से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। यह मेरे लिए काफी कठिन निर्णय है लेकिन पिछले महीने जापान में डॉक्टरों से राय लेने के बाद मेरे पास इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था।

उन्होंने कहा कि मेरी शारीरिक हालात की जानकारी के लिए मुझे आठ सवालों का जवाब देना था लेकिन इसका परिणाम सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मैं अब अधिक तीव्रता वाली गतिविधि करने के लिए फिट नहीं हूं।

अपने स्वास्थ्य को देखते हुए मेरे लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है। मैं मलेशिया के लोगों का शुक्रगुजार हूं और उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय खेल संस्था और मेरे सभी कोच को भी धन्यवाद देता हूं।

चोंग वेई ने अपनी पत्नी वोंग म्यू चू और अपने दो बेटों को भी शुक्रिया कहा। उनकी पत्नी म्यू चू भी पूर्व बैटमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने एसईए खेलों में एकल वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। चोंग वेई ने कहा कि वह अब आराम करेंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।

उल्लेखनीय है कि चोंग वेई को पिछले वर्ष जुलाई में नाक में कैंसर हुआ था और वह इसका इलाज कराने के लिए ताईवान गए थे। हालांकि वह इसी साल जनवरी में अपना इलाज कराकर स्वदेश लौटे थे। चोंग वेई मलेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन बार ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया है और वह तीन बार विश्व चैंपियनशिप के उप विजेता भी रहे हैं।

चोंग वेई वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक 2012 के लंदन ओलंपिक और 2016 के रियो ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहे थे। हालांकि जनवरी में उनके वापस लौटने के बाद उनकी ट्रेनिंग अच्छे से नहीं हो पा रही थी और वह पिछले छह सप्ताह से बैडमिंटन कोर्ट से बाहर चल रहे थे।

वह मार्च में हुए ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट और अप्रेल मेें मलेशिया ओपन में भाग लेना चाहते थे लेकिन उनके डॉक्टरों ने इसके लिए उन्हें इज्जाजत नहीं थी। इसके बाद ऐसी खबर आयी थी कि वह योग्य नहीं होने के कारण सुदीरमन कप और अगस्त में होने वाले विश्व चैंपियनशिप में भी भाग नहीं ले पाएंगे।

चोंग वेई लगभग पिछले एक वर्ष से बैडमिंटन नहीं खेल पाए हैं और हाल में वह विश्व रैंकिंग में 190वें स्थान पर थे और वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्वालीफाई नहीं सकते थे।