अजमेर। माली (सैनी) समाज का 14वां सामूहिक विवाह समारोह शुक्रवार को आजाद पार्क अजमेर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस बार 10 जोडे परिणयसूत्र में बंधे।
जिला माली सैनी सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में सुबह 10 बजे दूल्हों की बारात सजी तथा ढोल धमाकों के साथ मालियान धर्मशाला सुंदर विलास से रवाना होकर केसी कॉम्पलेक्स, फव्वारा चौराहा, आगरा गेट, सूचना केन्द्र, डाक बंगला होती हुई आजाद पार्क पहुंची। रास्ते में जगह जगह बारात के स्वागत में तोरण द्वार सजाए गए। पुष्प वर्षा की गई। समाज के व्यवसाइयों की ओर से रास्ते में अल्पाहार, आइसक्रीम, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक आदि की व्यवस्था की गई।
सभी दूल्हों ने ठीक 12:15 बजे आजाद पार्क में विवाह समारोह स्थल पर तोरण मारा। इसके बाद मंच पर वरमाला कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर मंचासीन अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्थाओं के अध्यक्षों, पदाधिकारियों, दानदाताओं का सम्मान किया गया।
दोपहर करीब 2:30 बजे से चंवरी पांडाल में पंडितों ने विधि विधान से पाणिग्रहण संस्कार की रस्म पूरी कराई। अग्नि के समक्ष सात फेरे पूरे होने के साथ ही नवदंपतियों को आशीर्वाद देने वालों का तांता लग गया। सभी आगंतुकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद वर और वधु पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में विदाई समारोह हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा और गरीब परिवारों के सहयोग के लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए। समारोह अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट व्यवसायी त्रिोकचंद इंदोरा ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज में भाईचारा बढता है साथ ही एकता की भावना का प्रसार होता है।
विवाह समिति के महामंत्री व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के जरिए समाज में फैली फिजूलखर्ची, बाल विवाह व अन्य कुरीतियों को दूर करने का प्रयास रहता है। इसमें शादी करने वाला परिवार तनाव मुक्त हो जाता है और समस्त जिम्मेदारी समिति निभाती है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष घीसू गढवा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी समाजबंधुओं, कार्यकर्ताओं का आभार जताया साथ ही समिति के उद्देश्यों व आगामी योजना पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विजय कुमार सैनी, पूनमचंद मारोठिया, हनुमान प्रसाद कच्छावा, चांदमल टांक, महेश चौहान, डूंगरसिंह सांखला, कन्हैयालाल गहलोत, राजेश भाटी, कन्हैयालाल दग्दी, सुरेन्द्र चौहान,मुरलीधर चौहान, हेमराज सिसोदिया, माखनलाल मारोठिया, अजय दग्दी, सुभाष गहलोत, रूपचंद भाटी, सुगनचंद उबाणा समेत बडी संख्या में समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे।
सम्मेलन में पुष्कर, नागौर, भीलवाडा, राजसमंद, सरवाड, अराई, नसीराबाद, किशनगढ, ब्यावर, जोधपुर से भी समाज के लोगों ने शिरकत की।