अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली राज्य विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजी अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अजमेर में लगातार दूसरे दिन भी पूतला फूंका गया।
शहर में सोमवार को इस मामले का विरोध करते हुए कांग्रेसजनों ने तो आज यहां के माली समाज ने पूतला फूंका। कलेक्ट्रेट के नजदीक महात्मा ज्योतिबा फूले स्मारक पर माली समाज के लोग एकत्रित हुए और भदेल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाकर उनका पूतला फूंका। समाज की ओर से महेश चौहान तथा नवीन कछावा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत 36 कौमों के नेता है, जननायक का ये अपमान माली समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
पुष्कर में भी राजस्थान माली सैनी महासभा की ओर से भदेल के बयान पर अफसोस जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने कहा कि भदेल को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह माली बाहुल्य क्षेत्र से चुनाव जीतकर चार बार विधायक बनी है।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो माली सैनी समान अनिता भदेल का चुनाव में बहिष्कार कर उनका विरोध करेगा। उन्होंने भदेल से अपने व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील भी की है। इधर, विधायक अनिता भदेल ने एक बयान में सफाई दी है कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया बल्कि वास्तविकता बयां की है और जरूरत पड़ी तो आगे भी खुलकर बोलती रहेंगी।