अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शुक्रवार को जवाहर स्कूल में संभागीय स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में अजमेर आगमन पर माली सैनी महासभा की ओर से माल्यार्पण का जोरदार स्वागत किया। माली समाज की ओर से अजमेर माली सैनी समाज के अध्यक्ष महेश चौहान ने मंच पर गहलोत को 51 किलो फूलों की माला पहनाई।
स्वागत करने वाले माली समाज के गणमान्य लोगों में ताराचंद गहलोत, चेतन सैनी, सुनीता चौहान, दिलीप गढ़वाल, पूनमचंद मारोठिया, हेमराज सिसोदिया, हनीष मारोठिया, मामराज सेन, नवीन कच्छावा, धर्मेंद्र टांक, ओम प्रकाश सांखला, कमला दगदी, हेमराज करोड़िया, विजय गहलोत, गोपाल चौहान, राकेश चौहान, बालमुकुंद टाक, राजेश सांखला, वीरेंद्र चौहान, भूपेंद्र चौहान, प्रकाश मामा, योगेश चौहान, संजय, सोहन पवार सहित माली समाज के कई लोग शामिल थे।