अजमेर। माली समाज का दिपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार शाम महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर आयोजित किया गया। समारोह में माली समाज अजमेर की सभी संस्थाओं व संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, गणमान्यजन परिवार सहित उपस्थित हुए।
समारोह की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद सर्किल पर महिला कार्यकर्ताओं ने दीपदान किया। नुक्कड़ नाटक नाटक शिक्षा के जरिए नेहा आलुदिया ने महात्मा ज्योतिबा फुले और चंचल आलुदिया ने माता सावित्रीबाई फुले की भूमिका अदा कर सबकी दाद हासिल की।
लक्ष्य भाटी, माया बनिष्टिया, प्रेरणा, स्वाति, आदित्य, सिद्धी इत्यादि बच्चों व बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विशाल जनसमूह को बांधे रखा। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
माली सेना शहर अध्यक्ष हेमराज खारोलिया ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड बनने पर मुख्यमंत्री शोक गहलोत का सभी ने आभार जताया। फुले बोर्ड बनाए जाने की खुशी मे जमकर आतिशबाजी की गई।
समारोह में भामाशाह त्रिलोक चन्द इंदौरा, महावीर सिंह चौहान, महेश चौहान, पार्षद बीना टांक, पूर्व पार्षद गणेश चौहान, नवीन कच्छावा, दिनेश भाटी, किशन देवडा, बबीता चौहान, पूनम तंवर, गणेश टांक, प्रदीप कच्छावा, राजेश चौहान, धर्मेन्द्र टांक, हनिश मारोठिया, रवि दग्दी, विष्णु कच्छावा, बालकिशन कच्छावा, रवि कच्छावा, उमेश तुनवाल, हिमाशु गहलोत, भवदीप सैनी, प्रदीप चौहान, गोपीकिशन जादम, मेवालाल जादम, मोतीसिह सैनी, जितेन्द्र मारोठिया, राजेश भाटी, शशि महावर, हेमराज सिसोदिया, मामराज सेन, संतोष मौर्य, पुष्पा सैनी, राधा चौहान, माया चौहान, ललिता खारोलिया आदि उपस्थित रहे।