Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तखतगढ़ माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती - Sabguru News
होम Latest news तखतगढ़ माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

तखतगढ़ माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

0
तखतगढ़ माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ माली समाज के तत्वावधान में मंगलवार को कस्बे के खेड़ावास उद्यान में महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माला व पुष्प चढ़ाकर और दीपक जलाकर 196वीं जयंती मनाई गई।

माली समाज अध्यक्ष रमेश माली ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रेल 1827 खानवाडी(पुणे) में हुआ। फुले ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मराठी भाषा में अध्ययन की और उन्होंने सातवीं तक की पढ़ाई की थी। उन्होंने दलित आदिवासी अन्य पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों के साथ शिक्षा के प्रति हो रहे भेदभाव का घोर विरोध किया। ताकि शिक्षा सबको मिले यह उनका मूल मंत्र था। उन्होंने विधवा विवाह, नारी शिक्षा और किसानों के हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किए।

माली समाज तखतगढ़ ने राजस्थान सरकार द्वारा 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंसाराम माली, अशोक सोलंकी, नगर पालिका सहवृत सदस्य पेमाराम माली, एबीवीपी बाली जिलाध्यक्ष साहिल माली, मोहनलाल, अल्पेश, हसमुख माली, भरत पावटा, मुकेश परिहार, करण सहित समस्त समाज बंधु मौजूद रहे।