नागौर। माली समाज विकास समिति ब्लॉक मौलासर की ओर से आयोजित प्रतिभा 18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में मौलासर ब्लॉक के 25 गांवों से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली समाज के करीब 300 छात्र छात्राओं, 10वीं कक्षा में 85 प्रतिशत, 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत बीए व एमए में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सावित्रीबाई फुले अवार्ड के रूप में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
भामाशाह व दानदाताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर तथा साफा पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमराज सोलंकी, विशिष्ट अतिथि सेवाराम दग्दी थे। अध्यक्षता नवरत्नमल सोलंकी ने की।
नागौर माली सैनी समाज अध्यक्ष इन्द्रजीत टांक कुचेरा, जिला महिला अध्यक्ष गीता सोलंकी, कैलाश सैनी कोटा, जगदीश, राजेन्द्र महावर, पप्पू जिला प्रमुख अलवर, बाबूलाल दग्दी, वीर सिंह सोलंकी, लादूराम सिंगोदिया, एडवोकेट धर्मेंद्र अजमेरा, लादूराम सिंगोदिया, दीपक सोलंकी आदि समाज के गणमान्य लोगों मोजूद रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रेमराज सोलंकी ने कहा कि हमें भी राजनीति में बढचढ भाग लेना चाहिए। सेवाराम दग्दी ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों मृत्यु भोज, आटा साटा, पेरावनी, डीजे, बच्चों में मोबाइल फोन के चलन आदि पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
गीता सोलंकी ने कहा बच्चियों को शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए ताकि वह दो परिवार मे सुधार ला सकें। बच्चों को बेहतर संस्कार मिलेंगे तो देश व समाज के लिए श्रेष्ठ नागरिक तैयार होंगे।