उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के साथ कल यहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में माली समाज ने आज यहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में सैनी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की मांग की गई। कार्रवाई नहीं करने पर माली समाज द्वारा उग्र प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में रखी गई कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। सैनी विधानसभा चुनाव में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया के सामने चुनाव लडे प्रवीण रतलिया को भी अपने साथ पार्टी कार्यालय लेकर आ गए।
उनके साथ प्रवीण रतलिया को देखते ही पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भडक गए। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सैनी का विरोध किया तथा रतलिया के साथ धक्का मुक्की की एवं गाडी के शीशे तोड दिए। कार्यकर्ताओं ने सैनी के विरोध में नारे लगाए एवं बैठक का भी बहिष्कार किया। इसके बाद सैनी को बैठक किए बगैर ही वापस लौटना पडा था।