Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूती से काम करेगी : सचिन पायलट - Sabguru News
होम Breaking खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूती से काम करेगी : सचिन पायलट

खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूती से काम करेगी : सचिन पायलट

0
खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूती से काम करेगी : सचिन पायलट

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्र्जुन खड़ंगे के नेतृत्व में पार्टी के और मजबूत होने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि पार्टी उदयपुर घोषणा एवं नई ऊर्जा के साथ काम करेगी।

पायलट ने आज नई दिल्ली में खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद मीडिया से यह बात कही। उन्होंने युवाओं को मौका देने के सवाल पर कहा कि पार्टी की उदयपुर घोषणा में स्पष्ट कहा गया था कि 50 प्रतिशत हर स्तर पर ब्लाक, जिला, राज्य और देश स्तर पर कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता जो 50 वर्ष से कम आयु के हैं उन्हें मौका देने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि खड़गे ने भी चुनाव जीतने के बाद पहली बार में कहा कि उदयपुर घोषणा को पूरी तरह लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब नए अध्यक्ष के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए और और अब नई टीम का गठन होगा। कांग्रेस कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का इतना बड़ा चुनाव हुआ जो बिना भेदभाव एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जो संकल्प शक्ति होनी चाहिए, वह कांग्रेस के अंदर हैं। खड़ंगे 50 साल से राजनीति कर रहे हैं, उन्हें व्यापक अनुभव है और वह नौ बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए हैं और वह ऐसे तबके से आते हैं जिन्हें कांग्रेस ने हमेशा आगे बढ़ाने काम किया है। खड़गे ने हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ता और जाति एवं समाज से ऊपर उठकर काम किया है। अब उनके अध्यक्ष बनने के साथ नई शुरुआत होगी।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमारे नेता थे और रहेंगे लेकिन नया अघ्यक्ष बना है। अब हमे सब मिलकर उनके साथ काम करना है और तमाम चुनौतियां का सामना करना है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव है फिर कनार्टक एवं राजस्थान में चुनाव हैं, तमाम चुनौतियां का सामना करना है।

पायलट ने कहा कि आज दिल्ली से जो संदेश गया है वह देश में आज तक किसी भी दल ने ऐसा नहीं किया है। भाजपा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में पार्टी अध्यक्ष चुनाव में कोई पता नहीं चलता कब चुनाव, मतदान और मतगणना हुई किसी को पता नहीं जबकि कांग्रेस में खुला, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न हुआ और लोगों ने खड़ंगे को भारी मतों से जिताया। हम सबने आज उन्हें मुबारकबाद दी है और उम्मीद है कि खड़गे के नेतृत्व में कांग्रस और मजबूती से काम करेगी।