कलाबुर्गी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. मल्लिकार्जुन खडगे ने गुरुवार को टुमकुरु में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के स्वामित्व वाले सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयकर छापों की कड़ी निंदा की और इन छापों को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।
खडगे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार एक विशेष पार्टी और उसके राजनेताओं के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई के तहत केन्द्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सत्ता का इस तरह का दुरुपयोग शर्मनाक है और इस प्रकार के उत्पीड़न की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
खडगे ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण आयकर विभाग को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका मकसद कर्नाटक कांग्रेस को राजनीतिक ब्लैकमेल कर उकसाना है। इसको तुरंत रोक जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है, लोगों का मानना है कि इस तरह से एजेंसी की छवि धूमिल हो रही है और इस तरह के अलोकतांत्रिक कृत्यों को एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए रोकना होगा।